उत्तराखंड
शराबी वाहन चालक को पुलिस ने कराई हवालात की सैर

[gtranslate]
पिथौरागढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी पिथौरागढ़ के निर्देशन पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर ड्रिंक एण्ड ड्राइव, तेज रफ्तार वाहन चलाकर अपनी व दूसरों की जान खतरे में डालने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिस क्रम में आज थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन चालक हरीश चन्द्र टम्टा निवासी जीआईसी वार्ड डीडीहाट को शराब के नशे में मदहोष होकर वाहन चलाते हुए पाया। पुलिस ने वाहन चालक का चिकित्सालय से मेडीकल परीक्षण कराया जहां से उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। उक्त चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।