पौड़ी पुलिस ने घरेलू हिंसा व पुलिस एक्ट से सम्बन्धित 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार,,,।

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड***पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गए हैं। जिसके क्रम में थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी NBW वारण्ट वाद संख्या-19/2021, धारा- 323, 498(A) IPC व ¾ दहेज अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्ता सुनीता रावत व NBW वारण्ट वाद संख्या- 01/2025, पुलिस अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त प्रवेंद्र उर्फ प्रवीण को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों गिरफ्तारशुदा वारण्टियों को माननीय न्यायालय लैंसडाउन के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।*नाम पता अभियुक्त गण*सुनीता रावत (उम्र 58 वर्ष) पत्नी दिलबर रावत,निवासी- ग्राम रतकोट,थलीसैंण।प्रवेंद्र उर्फ प्रवीण (उम्र 35 वर्ष) पुत्र प्रभाकर, निवासी- कुठैल गांव, अदालीखाल,धुमाकोट।