स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पौड़ी पुलिस की पिंक यूनिट है मुस्तैद,छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास,,,।


किसी भी अपरिहार्य स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता 112 डायल करने हेतु छात्राओं को किया गया प्रेरित।
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों और महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में जाकर तथा स्कूलों के खुलने व बन्द होने के समय स्कूली छात्राओं से वार्तालाप कर उनमें सुरक्षा की भावना को जागृत करने के साथ ही इस दौरान उन्हें परेशान करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा स्कूल कॉलेजों में जाकर तथा स्कूलों/कॉलेजों के खुलने व बन्द होने के दौरान समय-समय पर छात्राओं से बातचीत करते हुये उन्हें सुरक्षित और सुरक्षा के भाव का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस की पिंक यूनिट में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत स्कूली छात्राओं से मिलकर उनसे बातचीत कर बच्चों में सुरक्षा के भाव बढाते हुए उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी या स्कूल आते जाते समय किसी व्यक्ति द्वारा परेशान किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी की गई साथ ही उन्हें किसी भी अपरिहार्य परिस्थितियों के दौरान तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए डायल 112 पर कॉल करने हेतु प्रेरित किया गया।