नीट परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराएं अधिकारी-डीएम,,,।

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड*** आगामी रविवार, 4 मई 2025 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही नीट (NEET) परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस वर्ष जनपद क्षेत्रान्तर्गत नीट परीक्षा हेतु दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं—पीएम केंद्रीय विद्यालय, पौड़ी एवं गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी। गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में 265 परीक्षार्थी तथा पीएम केंद्रीय विद्यालय में 216 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के महत्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को एनटीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, एएसपी अनूप काला, पीएम केंद्रीय विद्यालय/सिटी को-ऑर्डिनेटर एनटीए अनीता बिष्ट, केंद्र अधीक्षक गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज कृष्णकांत सिंह तथा परीक्षा केंद्र अधीक्षक केंद्रीय विद्यालय मनीष भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।