कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार: सीबीएसई बोर्ड 12 वी के रिजल्ट घोषित होते ही बलूनी पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल बना,,,।

[gtranslate]

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** बलूनी पब्लिक स्कूल ने लहराया सफलता का परचम आज दिनांक 13-05-2025 को सीबीएसई बोर्ड 12 वी के रिजल्ट घोषित होते ही बलूनी पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल बन गया बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं AKSHAT JOSHI 94%, MISTI NEGI 93%, SWECHCHHA RAWAT 91%,TANU BHATT 91%,SHIWANI 90%, SOUMYA BHATT 90%,DIYA SINGH 85.4% SAKSHI RAWAT 85.3%, SHAFIA ALI 85.1% DIKSHA LUTHRA 85% ने प्रतिशत अंक हासिल किया अपने माता-पिता का एवं विद्यालय का नाम रोशन किया सभी सफल छात्र-छात्राओं के लिए बलूनी पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सम्मान समारोह में सभी सफलता प्राप्त छात्र छात्रों को संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी गई साथ ही अभिलाषा भारद्वाज ने बताया कि संस्थान के छात्र छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि बलूनी पब्लिक स्कूल एवं कोटद्वार क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस सामान समझ में सभी शिक्षा ग्रहण एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button