लंबित आवेदनों को शीघ्र निरस्तरित करें जीएमडीआईसी-डीएम,,,।

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड*** जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने महाप्रबंधक, उद्योग को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
शनिवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक उद्योग, सोमनाथ गर्ग ने जानकारी दी कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जनपद में पांच ट्रेड संचालित हैं, जिनमें बोटमेकर, सुनार, मोची, आर्मर तथा लुहार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्टेज-2 पर कुल 06 आवेदन लंबित हैं, जिनमें 04 आवेदन सुनार ट्रेड और 02 आवेदन आर्मर ट्रेड से संबंधित हैं। इन 06 लंबित आवेदनों में विकासखंड दुगड्डा से 01, पोखड़ा से 02, रिखणीखाल से 02 तथा विकासखंड खिर्सू से 01 आवेदन शामिल है।
जिलाधिकारी ने पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया कि जो 88 ग्राम पंचायतें एमओपीआर (Ministry of Panchayati Raj) द्वारा रिजेक्ट की गई हैं, उन्हें पुनः एमओपीआर पोर्टल पर दर्ज कराने हेतु सभी आवश्यक औपचारिकताएं समयबद्ध रूप से पूर्ण कराई जाएं।