पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड
मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न,,,।

[gtranslate]

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड*** त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 के तहत मतदान प्रक्रिया के लिये पोलिंग बूथों में तैनात मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में ई.एम.एस. सॉफ्टवेयर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि इस रेंडमाइजेशन के बाद मतदान दलों का गठन कर दिया गया है और उन्हें ब्लॉक आवंटित कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से की जा रही हैं और जिला प्रशासन चुनाव से जुड़े सभी कार्य पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किये जाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ, जिसमें 1191 मतदेय स्थलों में तैनात 6580 कार्मिक शामिल हैं।