विधायक ने विकास कार्यों को स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

देहरादून, 31 जनवरी। आज कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के संबंध में बैठक की और कार्यों को तेज गति और गुणवत्त से करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते है की उनके सहयोग से लगभग 4 करोड़ की धनराशि के विकास कार्य स्वीकृत हुए है और जल्द ही यह कार्य शुरू होंगे। आज इन कार्यो को लेकर अधिकारियों के बैठक हुई है और निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत कार्य जल्द शुरू कराये जाये और कार्यों के गुणवत्ता में भी कोई कमी न हो। श्रीमती सविता कपूर ने बताया कि प्रेमनगर, विजय पार्क, हम कुंज, संगम विहार, गोविंद गढ़, गांधी ग्राम, इंजीनियर एनक्लेव, सीमाद्वार, पंडितवाड़ी और वसंत विहार में विकास कार्य स्वीकृत हुए है। इस अवसर पर अवर सहायक अभियंता आलोक तोमर, अतुल कपूर,मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, सहायक अभियंता भारत रावत आदि लोग उपस्थित रहे।