लूट व नकबजनी के अभियोगों में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून, 31 जनवरी। लूट व नकबजनी के अभियोगों में फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त के कब्जे से चोरी, लूट की घटनाओं का सामान तथा एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रो में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में थाना रायवाला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मोतीचूर फ्लाईओवर से पहले सडक के किनारे एक संदिग्ध दुपहिया वाहन चालक को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया, किन्तु दुपहिया वाहन चालक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम दीपक थापा उर्फ रामरो पुत्र महेन्द्र थापा निवासी बनखण्डी प्रतीतनगर थाना रायवाला जनपद देहरादून बताया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 अवैध चाकू तथा कुछ अन्य सामान बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 17 जनवरी को उसने अपने साथी राहुल पासवान और सूरज थापा के साथ मिलकर मोतीचूर फ्लाई ओवर के पास से एक ई-रिक्शा चालक के साथ तथा 19जनवरी को सुसवा नदी पुल के पास से एक मोटर सवार के साथ लूट की थी। इसके बाद 20जनवरी की रात्रि उनके द्वारा खाण्ड गांव मे एक दुकान के ताले तोडकर नकदी व सामान चोरी किया था, जिसका कुछ सामान उसने खाण्ड गांव जंगल के पास खण्डर मे छुपा रखा है। ई-रिक्शा चालक से लूटी गयी बैटरी को उसनेे जंगल मे छुपा दिया था। उक्त घटनाओ में 20जनवरी को अभियुक्त राहुल पासवान और सूरज थापा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में चोरी की गयी नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया था। अभियुक्त दीपक थापा तभी से फरार चल रहा था। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद होने पर अभियुक्त के विरूद्व थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 19/25 धारा 25/04 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।