कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार: नई पेयजल पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए नवनिर्मित सड़कों की खुदाई के बाद उत्पन्न हुई जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन दिया,,,।

[gtranslate]

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** आज कांग्रेसियों ने कोटद्वार महानगर क्षेत्रांतर्गत एरिया वार नई पेयजल पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए नगरनिगम द्वारा नवनिर्मित सड़कों की खुदाई के बाद उत्पन्न हुई जन समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार के शहरी बिकास मंत्रालय के अधीन राजस्थान की एक कंपनी VPRPL द्वारा एरिया वार नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा रही है, नवनिर्मित सड़कों को बेतरतीब ढंग से काटकर सड़कों को दुरूस्त करने के बजाय धूल -धक्कड़ की स्थिति में ऊबड़ -खाबड़ छोड़ा जा रहा है, जिससे जनता को पैदल और निजी बहनों से चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्कूल जाते बच्चे और घूमते वृद्ध लगातार चोटिल हो रहे हैं। साथ ही सड़क खुदाई के दौरान निजी पाइप लाइन की भी मरम्मत नहीं की जा रही है।
विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सड़कों को खोदने की किसी भी विभाग से NOC भी नहीं ली गई है। जनता जब सम्बंधित कंपनी के अधिकारी /कार्मिकों से कोई शिकायत करती है तो अभद्रता की जाती है, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मा. मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि सड़कों की खुदाई अत्याधुनिक मशीनों से करने ओर सड़क खुदाई और पाइप बिछाने के बाद तत्काल दुरूस्त करने संबंधी निर्देश शहरी विकास मंत्रालय एवं संबंधित कंपनी को देने विषयक कार्यवाही कीजियेगा। अन्यत: जनता कार्य रोककर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री म. कांग्रेस) केशर सिंह चौहान, गोपाल सिंह गुसाईं लक्ष्मी चौहान (ब.उपाध्यक्ष) प्रवेश रावत (पूर्व प्रदेश सचिव) शीला भारती (जि.महामंत्री) मो. स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्प.संख्य प्र.) देवेन्द्र कुमार नैथन (जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ) प्रेम सिंह पयाल (जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ) गोकुल सिंह नेगी (संगठन महामंत्री ) प्रदीप नेगी, योगेन्द्र सिंह चौहान, जावेद हुसैन (सोशल मीडिया प्रभारी) कृपाल सिंह नेगी, भारत सिंह, मनबर सिंह रावत, गबर सिंह, महाबीर सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिल नेगी, प्रवीन कुमार आदि सम्मिलित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button