डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल, प्रधानाचार्य ने बताया शिक्षकों की मेहनत का परिणाम,,,।


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** कोटद्वार। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं CBSE परिणाम में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रा आराध्या ने 97.2% अंक के साथ विद्यालय टॉपर किया है। CBSE कक्षा 10वीं के 2024-25 के परीक्षा परिणाम में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें छात्रों ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय की होनहार छात्रा आराध्या ने 97.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आदित्य ने 94% अर्जित कर क्रमशः द्वितीय और परी ने 93% अंक अर्जित कर क्रमशः तृतीय स्थान प्राप्त किया।
परिणाम की मुख्य विशेषताएँ:
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रः 5
85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रः 12
प्रथम श्रेणी (60% से अधिक): 13 छात्र
CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं में भी डेफोडिल स्कूल के छात्रों ने 100% सफलता प्राप्त की है। इस वर्ष विद्यालय से कुल 69 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से-
3 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए 14 विद्यार्थियों ने 90% + अंक अर्जित किए 19 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए कुल 33 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की
खुशी (PCB स्ट्रीम) ने 95.8% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नितिन ने 95% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और सोनाली ने 94.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Daffodils Public School ने कक्षा 12वीं में 100% परीक्षा परिणाम के साथ रचा कीर्तिमान
खुशी (PCB स्ट्रीम) ने 95.8% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नितिन ने 95% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और सोनाली ने 94.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नूतन बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी और कुशल शिक्षकों की मेहनत तथा टीमवर्क के बल पर ही स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।”