मुख्यमंत्री धामी की प्ररेणा से डीएम के दूरस्थ क्षेत्रों में भ्रमण, शिविर से निकलता जन मन की समस्या का समाधान,,,।


जिला प्रशासन का दुरस्थ भ्रमण महज यात्रा नहीं, धैर्य, दृढता का है संगम
दुर्गम पगंडंडी नापते डीएम, जनता में जगा रहे सरकार, प्रशासन के प्रति विश्वास
जनमानस की थी मांग, डीएम ने लाखामण्डल में दो दिन बिठाई आधार व प्रशासनिक टीमे
02 सालों से बगीचे पेड़ दबान के मुआवजे को भटक रहे बुजुर्ग फरियादियों पर डीएम ने अधिकारियों को दौड़ाया मौके पर अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी व डीएचओ से मांगी 7 दिन भीतर स्पष्ट रिपोर्ट
सिंचाई की 10 किमी नहर मरम्मत को नाबार्ड से धनराशि की संस्तुति
पीएमजीएसवाई लाखामण्डल नाड़ा मोटरमार्ग पर जगह-2 बरसाती मलबे पर ज्वाईंट मजिस्टेªट को निरीक्षण लिए तत्काल किया रवाना
मत्स्य विभाग एक साल से नही लगा रहा मच्छी तालाब की रिर्पाेट फरियादी परेशान, डीएम हुए लाल, अधिकारियों को फटकार, मांगी स्पष्ट रिपोर्ट
शिविर में स्वास्थ्य 495 जांच, 12 पेशन, 10 आय प्रमाण पत्र, 15 आयुष्मान कार्ड, 55 आधार कार्ड, 183 नजर के चश्में, सब मौके पर ही
देहरादून/उत्तराखंड*** मुख्यमंत्री की प्ररेणा से जिलाधिाकारी सविन बंसल दुरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर में माध्यम से पगडंडी नाप कर जनमानस की समसयाओं का निरंतर समाधान कर कर रहे है। डीएम के दुरस्थ क्षेत्रों के भ्रमण महज भ्रमण न ही बल्कि जनमानस के विश्वास की गांरटी भी बन बए है, जहां जनमानस को मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण उपचार के साथ ही सरकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग, विधवा पेंशन के साथ ही दवाई, चश्मा, उपकरण, प्रमाण पत्र खाता खतौनी मौेके पर ही मिल रही है। जनमानस की मांग पर डीएम ने लाखामण्डल में दो दिन बिठाई आधार व प्रशासनिक टीमे विठाई जो दो दिन तक वहीं रहेगी तथा क्षेत्रवासियों के नए आधार कार्ड बनाने तथा आधार अपडेशन का कार्य करेंगीं। इसके लिए ईडीएम को निर्देश दिए गए हैं, टीम द्वारा 55 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए हैं
लाखामण्डल में क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड बनाने हेतु विकासनगर एवं मसूरी तक दूरी नापने की पर डीएम ने लाखामण्डल में 02 दिन आधार टीमें बिठाई हैं जिससे क्षेत्रवासी अपने नए आधार बनाने, अपडेट करने का कार्य कर सकेंगे।
क्षेत्रीय निवासी पिताम्बर ने अपनी शिकायत डीएम ने करते बताया कि लोनिवि सड़क टूटने से उनके बगीचे को भारी नुकसान हुआ है 1 साल से लोनिवि, उद्यान विभाग के चक्क्र काट करे किन्तु अधिकारियों ने इस पर रिपोर्ट नही लगा रहे हैं, जिस पर डीएम ने पीडब्लूडी अधिशासी अभिंयता, जिला उद्यान अधिकारी को ं को फटकार लगाते हुए 10 दिन के भीतर नुकसान का आंकलन कर स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय निवासी बचन सिंह राणा ने शिकायत की वे मच्छी तालाब में निर्माण के लिए 1 साल से भटक रहे हैं विभाग द्वारा उनकी रिपोर्ट नही लगाई गई है, जिस पर डीएम ने अपर निदेशक मत्स्य को तलब करते हुए तत्काल आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय निवासी जगत सिंह पंवार ने अपनी शिकायत में लाखामण्डल- नाड़ा मोटर मार्ग जर्जर हालत तथा पीएमजीएसवाई को बार-बार पत्राचार करने पर भी मलबा सफाई नही की जा रही है, बरसात से मलबा पड़ा है, जिस पर डीएम ने अधिकारियों को मौके पर दौड़ाया तथा फोटोग्राफ सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेन तथा संयुक्त मजिस्टेªट को उक्त पर प्रकरण गंभीरता से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं 1962 की राज्य हाईवे पर 35 वर्षों से डामरीकरण न होने की शिकायत पर डीएम ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को उनकी ओरे सचिव लोनिवि से सड़क डामरीकरण के लिए पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रवासियों द्वारा लाखामण्डल-पडिया 10 किमी लंबी सिंचाई नहर का लम्बे समय से मरम्मत न होने की शिकायत पर डीएम ने लद्यु सिंचाई के अधिकारियों को तलब करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए नाबार्ड से धनराशि से कार्य कराने के निर्देश दिए।
शिविर में 591 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, 15 आयुष्मान कार्ड, 01 दिव्यांग एवं अन्य प्रमाण पत्र मौके पर निर्गत करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के लाभार्थियों को 3 लाख 4 हजार के चेक वितरण भी किए। शिविर में लगे आयुर्वेदिक एवं यूनानी स्टॉल पर 96, एलोपैथिक चिकित्सकों ने 495 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण के साथ ही 15 आयुष्मान कार्ड और 01 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। समाज कल्याण द्वारा 10 वृद्धावस्था व 02 दिव्यांगजनों की पेंशन स्वीकृत, 05 यूडीआईडी, 30 वृद्धजनों को सहायक उकरण, 02 दिव्यांग व्हीलचेयर सहित कमर वेल्ट, नी बेल्ट आदि सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 23 परिवार रजिस्टर की नकल, 08 निरस्तीकरण प्रणाम पत्र, 08 राशन कार्ड निरस्तीकरण,19 नए राशनकार्ड के आवेदन लेने के साथ ही 17 जन्म-मृत्यु प्रणाम पत्र सहित 75 लोगों को लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग ने 10 आय, जाति, स्थाई प्रमाण पत्र निर्गत किए। कृषि विभाग द्वारा 61 लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र व रसायन और उद्योग विभाग द्वारा 31 लोगों औद्यानिक औजार, सब्जी बीज, कीटनाशक दवाइयां वितरित की गई। पशुपालन ने 25 पशुपालकों को पशु बीमारी की रोकथाम हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गयी। सहकारिता विभाग ने 07, पर्यटन विभाग ने 09 लाभार्थियों तथा श्रम विभाग के माध्यम से 30 श्रमिको के श्रम कार्ड का पंजीकरण व नवीनीकरण किया गया। बाल विकास ने 06 महालक्ष्मी किट, 12 किशोरी किट व 09 बेबी किट का वितरण किया। पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड संबधी 19 शिकायतों का निस्तारण तथा सेवायोजन ने 54 युवाओं की करियर्स काउंसलिंग और वन विभाग द्वारा वनाग्नि रोकथाम की जानकारी दी।