छठवें राज्य वित्त आयोग की बैठक में कोटद्वार मेयर शैलेंद्र रावत ने निकाय प्रबंधन की समस्या व नये कार्यों के लिए बजट आवंटन बढ़ाए जाने की बात रखी,,,।


कोटद्वार/देहरादून*** छठवें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रवि शंकर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रतिनिधियों ने निकाय प्रबंधन की समस्या व नये कार्यों के लिए बजट आवंटन बढ़ाए जाने की बात रखी।
छठवें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि नगर के विकास के लिए अधिकारी नगर निकायों के जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आगे जो नए कार्य होने हैं इसके लिए अभी से तैयारी करें। साथ ही उन्होंने नगर निकायों में कूड़ा प्रबंधन, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता सहित अन्य के लिए ठोस कदम उठाए जाने को कहा।
बैठक में नगर निगम कोटद्वार के मेयर शैलेंद्र रावत ने बताया कि कोटद्वार में मल्टीस्टोरी पार्किंग, कार्यालय भवन, पार्क सहित अन्य कार्यों के लिए बजट की आवश्यकता है। कहा कि यदि इन कार्यों के लिए बजट आवंटन होता है तो जल्द ही विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जाएगा। इस पर वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इन कार्यों के लिए निगम के नाम पर भूमि है तो सुझावों पर कार्यवाही की जा है।