रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित में इन्ट्रेक्ट क्लबों को चार्टर प्रदान करना, मेधावी छात्र सम्मान, प्रेरक वार्ता व क्विज प्रतियोगिता शामिल रही,,,।


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे इन्ट्रेक्ट क्लबो को चार्टर प्रदान करना, मेधावी छात्र सम्मान, प्रेरक वार्ता व क्विज प्रतियोगिता शामिल रही, नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डल 3100 के मनोनीत मण्डलाध्यक्ष डाॅ काव्य सौरभ रस्तोगी ने किया ।इस अवसर उन्होने कहा कि बच्चे पढ़-लिख कर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदो पर पंहुचे तथा समाज व देश हित मे कार्य करे। उन्होने कविता के माध्यम से बच्चो को प्रेरित किया।
रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने सभी स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य विभिन्न क्षेत्र मे प्रतिभाओ को उभारना है।
इस अवसर पर सचिव डी पी सिंह,सहायक मण्डलाध्यक्ष मनोज कुमार रस्तोगी,अनीत चावला, वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, सचिन गोयल व डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के प्रथम चरण मे डी ए वी पब्लिक स्कूल इन्ट्रेक्ट क्लब व रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज उमरावनगर इन्ट्रेक्ट क्लब को चार्टर प्रदान किया गया । दोनो इन्ट्रेक्ट क्लबो के अध्यक्ष हिमानी नेगी व दीक्षा गौड़ तथा सचिव राधिका सुन्दरियाल व आदित्य ध्यानी ने अपने विचार व्यक्त किए।
तत्पश्चात अनुराग शर्मा व निशिथ माहेश्वरी द्वारा प्रेरक वार्तालाप किया गया जिसमे उन्होने बच्चो को कैरियर के बारे मे बताया तथा उनकी जिज्ञासाओ को दूर किया ।
कार्यक्रम के तृतीय चरण मे मेधावी छात्र-छात्राओ का सम्मान किया गया जिसमे उत्तराखंड बोर्ड मे जी जीआई सी लालपानी की हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी रावत
व रा इ का कोटद्वार की इण्टर की छात्रा राखी नेगी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। सी बी एस ई बोर्ड मे इण्टर मे डी ए वी पब्लिक स्कूल की अमाइरा सिंघल व हाईस्कूल मे हैरिटेज एकेडमी के युगरत्न सिंह रावत को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया । आई सी एस ई मे इण्टर मे सेन्ट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की अश्मि पुंडीर व हाईस्कूल मे सेन्ट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की जिया गुप्ता को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर थे।
अन्तिम चरण मे क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता मे 10 स्कूलो के 35 छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया । सर्वप्रथम लिखित परिक्षा ली गयी तत्पश्चात दो-दो छात्र-छात्राओ के 4 ग्रुप बनाए गए फिर इनके बीच क्विज की गयी जिसका परिणाम निम्न रहा । प्रथम– आर पी पब्लिक स्कूल के वशिष्ट नेगी व सक्षम अग्रवाल
द्वितीय– मदरलैण्ड एकेडमी के अक्षित जोशी व दीपक गुसाईं
तृतीय– डी ए बी पब्लिक स्कूल के आदित्य ध्यानी व शरदुल थपलियाल रहे। इन सबको पुरस्कृत किया गया ।क्विज प्रतियोगिता के संयोजक वाई पी गिलरा थे।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन कमल गुप्ता ने किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ,सचिव डी पी सिंह , कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, वाई पी गिलरा,अनीत चावला, अशोक अग्रवाल , ज्योति स्वरूप उपाध्याय,डाॅ • एन पी पोखरियाल,कमल गुप्ता, ऋषि ऐरन,विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर,अनिल भोला,अमित अग्रवाल, राजेश गुप्ता ,प्रवीण गोयल, मनीष अग्रवाल,धनेश अग्रवाल, धीरजधर बछवाण, संजीव अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल प्रतिष्ठा बिष्ट, सारिका रावत ,निशा कवडाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।