कोटद्वार:बलूनी पब्लिक स्कूल ने किया एवरेस्ट विजेताओं का सम्मान,,,।


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** बलूनी पब्लिक स्कूल ने किया एवरेस्ट विजेताओं का सम्मान। आज स्थानीय बलूनी पब्लिक स्कूल में गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के एवरेस्ट फतेह करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल मेजर सूबेदार शैलेंद्र मोहन बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह रावत की उपस्थिति में नायब सूबेदार सुनील सिंह, हवलदार रघुवीर सिंह एवं लांस नायक धर्मवीर सिंह को एवरेस्ट पर भारत का झंडा लहराने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी जी भी मौजूद रहे । विपिन बलूनी एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा एवरेस्ट विजेताओं का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया। एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एवरेस्ट विजेता सुनील सिंह के द्वारा एवरेस्ट फतह करने के दौरान उनके जीवन में आई कठिनाइयां एवं एवरेस्ट फतह करने का अनुभव स्कूली छात्र छात्रों के साथ साझा किया गया। उन्होंने बताया कि किन विषम परिस्थितियों में उनके द्वारा एवरेस्ट चोटी पर भारत का झंडा फहराया गया। जिससे बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में भारतीय सेना में एवं एवरेस्ट विजेता बनने की भावनाओं को एक बहुत बड़ा बल मिला है। अंत में बलूनी ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा। कि यदि आपके अंदर कोई प्रतिभा है। या कुछ करने का जज्बा है ।तो उसको हमेशा जिंदा रखे। समय आने पर आपको एक मौका जरूर मिलेगा ।अपने उस सपने को पूरा करने का और जो सपने देखते हैं सपने भी उनके ही साकार होते हैं। इस अवसर पर बलूनी क्लासेस की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज बलूनी पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स डायरेक्टर अरुण नेगी एवं समस्त स्टाफ शिक्षक गण मौजूद रहे।