26 जुलाई को पौड़ी और कोटद्वार में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम,,,।

कारगिल विजय दिवस पर शौर्य दिवस के रूप में अदम्य वीरता को किया जाएगा नमन: एडीएम
पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड*** हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस जनपद में शौर्य दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन जनपद मुख्यालय पौड़ी व कोटद्वार में स्थित प्रेक्षागृह में किया जाएगा। कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 9:30 बजे प्रभात फेरी से होगी। पौड़ी में प्रभात फेरी एजेंसी चौक से प्रारंभ होकर बस स्टेशन होते हुए प्रेक्षागृह पहुंचेगी, जबकि कोटद्वार में प्रभात फेरी तीलू रौतेली चौक से शुरू होकर कोटद्वार प्रेक्षागृह तक जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभात फेरी में एनसीसी कैडेट्स सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने बताया कि दोनों स्थलों पर सुबह 10:00 बजे शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उसके बाद पौड़ी व कोटद्वार में 10:30 बजे से विविध कार्यक्रमों शुरू होंगे। उन्होंने सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी व लैंसडाउन को निर्देश दिये कि कारगिल में शहीद हुए वीर सैनिकों के परिजनों को ससम्मान समारोह में आमंत्रित करें। साथ शहीद के परिजनों की सूची तैयार कर उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा, जिससे परिजनों के आने-जाने की व्यवस्था संबंधित उपजिलाधिकारी कर सकेंगे।
उन्होंने पुलिस विभाग को प्रभात फेरी मार्गों एवं कार्यक्रम स्थलों पर यातायात नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने नगर पालिका परिषद पौड़ी व नगर निगम कोटद्वार को स्मारकों की सफाई, सजावट, फूलों की व्यवस्था तथा झांकियों के मार्ग पर चूना चिन्हांकन आदि सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा शिक्षा अधिकारी को शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर माध्यमिक विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने को कहा। कहा कि इनमें श्रेष्ठ स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुख्य समारोह में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। वहीं उन्होंने
संस्कृति विभाग को समारोह में देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित करने तथा कार्यक्रम स्थल पर ध्वनि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं स्वास्थ्य विभाग को पौड़ी व कोटद्वार कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सक एवं एंबुलेंस की तैनाती करने को कहा। अपर जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को गणमान्य नागरिकों आमंत्रण पत्र भेजने तथा कार्यक्रम स्थल पर शहीदों के चित्रों पर पुष्पगुच्छ अर्पण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने को कहा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी करन रावत, लैंसडाउन बीरेंद्र भट्ट, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, प्राचार्य भातखंडे अनिल बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुसुम तड़ियाल, शिक्षा विभाग से योगंबर नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।