कोटद्वार: रोटरी क्लब के तत्वावधान में हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये,,,।


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे हरेला पर्व के अन्तर्गत पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मोरपंखी ,जामुन, आंवला,कनेर ,सावनी ,बोगन बेलिया ,सागवान व विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये ।
महाविद्यालय परिसर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष ऋषि ऐरन
ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि धरती को पर्यावरण असन्तुलन से बचाना है तो वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है साथ ही उसकी देखभाल करना आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण को लेकर सभी को कार्य करने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर सचिव विजय कुमार,संयोजक धीरजधर बछवाण, विपिन बक्शी, वाई पी गिलरा विजय कुमार माहेश्वरी ने विचार व्यक्त किए ।
इस दौरान क्लब के सदस्यो द्वारा मोरपंखी , जामुन, आंवला,कनेर ,सावनी ,बोगन बेलिया सांगवान व विभिन्न प्रकार के फलदार व छायावाद वृक्ष लगाये गये । कार्यक्रम के संयोजक धीरजधर बछवाण थे।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ऋषि ऐरन, सचिव विजय कुमार ,उपाध्यक्ष डी पी सिंह ,कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल, सचिन गोयल,संयोजक धीरजधर बछवाण,गोपाल बंसल,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर , वाई पी गिलरा,विपिन बक्शी, दिनेश चन्द्रा, प्रवीण गोयल ,कुलदीप अग्रवाल, के एस नेगी,संजीव अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता,राजेश गुप्ता,भुवनेश कुंज, निशीथ माहेश्वरी,इत्यादि सदस्य , उपस्थित थे।