मध्यस्थता के माध्यम से होगा अधिक से अधिक मामलों निस्तारण-सचिव जिला विधिक प्राधिकरण,,,।

पौड़ी गढवाल/उत्तराखंड ***जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के परिसर में “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान” के अंतर्गत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल नाज़िश कलीम के द्वारा इस बैठक की अध्यक्षता की गई।
बैठक में राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराने हेतु मध्यस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, लंबित मामलों को शीघ्रता से निस्तारित करने के लिए रेफर किए गए मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मध्यस्थ जय दर्शन सिंह बिष्ट, अमोद नैथानी, जितेन्द्र सिंह रावत, सुनिता थापा, शैलेश ध्यानी, नागेन्द्र जोशी, रंजीत कौर आदि उपस्थित रहे।