कोटद्वार: हैप्पी होम स्कूल के होनहार विद्यार्थी हुए सम्मानित,,,।


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आद्या गिलरा 94.2%, सिद्धम, शर्मा 94% एवं जिज्ञासा 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में दिव्या बेबनी 95.2%, प्रियांशी सक्सेना 94% एवं रिद्धिमा 93.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा माल्यार्पण एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले अन्य विद्यार्थियों में सुभान डाबर सैफी, निपुण शर्मा, अनुभव केष्टवाल, अनीशा, सिमरन, नैतिक, ऋषभ ध्यानी, प्रियंका तिवारी आदि विद्यार्थियों को माल्यार्पण एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के अधिकतम छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर अभिभावकगण अत्यधिक उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों के कठोर परिश्रम को दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका उषा सिंह एवं प्रधानाचार्या शालिनी सिंह तथा समस्त शिक्षकगणों ने छात्र-छात्राओं को बधाई स्वरूप आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।