कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
कोटद्वार: घर में घुसा अजगर परिवार में दहशत, वन विभाग में रेस्कयू कर पकड़ा अजगर,,,।

[gtranslate]
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** कोटद्वार। रविवार को कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नं 2 रामपुर लालपानी में एक परिवार के घर में अजगर घुसने से परिवार में दहशत फैल गई। परिजनों ने वन विभाग को सूचना दी,वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को काबू में किया।
लैंसडाउन डिवीजन के लालपानी वीट फारेस्टर कुलदीप बौंठियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल क्षेत्र से सटे रामपुर लालपानी निवासी असवालजी के कमरे में अजगर शायद पानी की तलाश में घुस गया। वनकर्मियों की मदद से अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।अजगर लगभग आठ से नौ फीट लम्बा था। गनिमत रही कि परिजनों ने समय रहते वन विभाग को सूचित कर दिया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।