कोटद्वार: सिंचाई विभाग की लापरवाही से मकान आया खतरे की जद में,,,।

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड प्रेम नगर कॉलोनी से आरटीओ ट्रेनिंग सेंटर, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक सिंचाई विभाग द्वारा तेलीसोत नाला में सुरक्षा दिवाल बनाई गई मगर दीवार के पीछे साइड विभाग द्वारा भरान नही किया गया, जिससे लोगों के खेतो का कटाव हो रहा है, ठीक उसी के सामने शकुंतला रावत का घर है धीरे-धीरे कटाव से उनके मकान तक हो गया है, यदि शीघ्र ही दीवाल के पीछे साइड में भरान नहीं किया गया तो कभी भी शकुंतला रावत का मकान नाला में बह सकता है जबकि पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि जब सुरक्षा दीवाल बन रही थी उस समय भी सिंचाई विभाग के जे ए, सहायक अभियंता को दीवार के पीछे साइड भरान के बारे में बताया गया था,, उन्होंने भी आश्वासन दिया था इसके पीछे भरान होना चाहिए तथा भरा जाएगा मगर सिंचाई विभाग भरान करना भूल गया, पार्षद सुखपाल शाह ने संबंधित विभाग को कहां की शीघ्र दीवाल के पीछे साइड भरान किया जाए व नाला जो आवादी की ओर है उसे डायवर्ट जंगल की साइड किया जाए ताकि लोगों के खेत को बचाए जा सके वा वहां पर निवास करने वाले लोगों के आशियाना को बचाए जा सके।