पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड

08 विकासखंडों के लिये 643 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना,,,।

[gtranslate]

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विकासखंड मुख्यालय पाबौ का निरीक्षण, चुनाव व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड*** त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु मतदान टोलियां मतदान स्थलों के लिये रवाना हो गयी हैं। प्रथम चरण में कल, 24 जुलाई 2025 को जनपद के आठ विकास खण्डों में मतदान होगा। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विकास खण्ड मुख्यालय पाबौ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र की व्यवस्थाएं परखीं। साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी और आरओ को निर्देश दिये कि मतदान कर्मियों के खाने और ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने भोजन स्थल, मतगणना हॉल, स्ट्रांग रूम, मतदान सामाग्री वितरण स्थल सहित अन्य का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि रिजर्व पोलिंग पार्टियों और बूथों से लौटने वाले मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों के रहने के स्थान पर साफ सफाई, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों से भी फीडबैक लिया। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए मतपेटियों को सुरक्षित रखने को कहा तथा सफल मतदान हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मतदान हेतु जाने वाली पार्टियां दी गई सामग्री का चेकलिस्ट से मिलान कर लें। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अतिरिक्त सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद पीठासीन अधिकारी चेकलिस्ट से मिलान करने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरओ को भी निर्देश दिये कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल उनका समाधान किया जाय और सुरक्षा का विशेष धन रखा जाय। साथ ही मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को स्वयं मतदान केंद्रों का दौरा करने को भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वाहन चालकों की ब्रीफिंग कर उन्हें रूट चार्ट के अनुसार उचित पुलिस बल के साथ रवाना करवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को समस्त राजस्व दल, बीडीओ तथा पुलिस के साथ लगातार फील्ड में रहते हुए निगरानी करने को कहा।

प्रथम चरण में 24 जुलाई को विकासखंड खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा में मतदान होना है। मतदान सम्पन्न कराने के लिये 08 विकासखंडों से 643 पोलिंग पार्टी बुधवार को गंतव्य के लिये रवाना हो गयी। प्रथम चरण में 241499 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 124616 पुरुष व 116883 महिला मतदाता शामिल हैं। प्रथम चरण में 509 ग्राम प्रधान हेतु चुनाव होने हैं। इस चरण में सम्मिलित 626 ग्राम पंचायतों में से 114 ग्राम प्रधानों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि 03 पद रिक्त हैं। 195 क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु मतदान होगा। 209 क्षेत्र पंचायत वार्डों से में 14 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। इसी चरण में 22 जिला पंचायत वार्डों में मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button