डीएफओ आकाश गंगवार के नेतृत्व में लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज ने विभिन्न स्थानों में मनाया हरेला महोत्सव,,,।



लैंसडाउन/कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** बुधवार को लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज अन्तर्गत पीताम्बर दत्त बडथावाल पी०जी० कॉलेज कोटद्वार परिसर में हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ शैलेन्द्र सिंह रावत, महापौर, नगर निगम कोटद्वार के कर कमलों द्वारा किया गया। हरेला कार्यक्रम का नेतृत्व आकाश गंगवार प्रभागीय वनाधिकारी, लैन्सडौन वन प्रभाग कोटद्वार एवं पूजा पयाल उप प्रभागीय वनाधिकारी कोटद्वार के नेतृत्व में किया गया,
कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में श्रावण मास में हरेला पूजन के उपरांत वृक्षारोपण करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, जो हमारी सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रमाण है। हरेला पर्व हमें यह सिखाता है कि प्रकृति की रक्षा करना केवल दायित्व नहीं, बल्कि एक पुनीत कर्तव्य है।
डीएफओ आकाश गंगवार ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाए, जब तक वे वृक्ष का रूप न ले लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से समृद्ध राज्य है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनो द्वारा भाग लिया गया, गत वर्ष हरेला कार्यक्रम की थीम” हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ, एक पेड-माँ के नाम लगाओ” के आधार पर पीताम्बर दत्त बडथावाल पी०जी० कॉलेज परिसर कोटद्वार में प्राचार्य डी०एस० नेगी, अध्यापक, एन०सी०सी०, बी०एड० छात्र-छात्राओ, उपस्थिति अधिकारी कर्मचारियो व अन्य संघो के सदस्यो के द्वारा विभिन्न प्रजाति के 60 पौधो का रोपण कार्य किया गया।
हरेला कार्यक्रम में विभिन्न संगठनो / संस्थाओ के पदाधिकारी व सदस्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें फॉरेस्ट पेशनर्स ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र पन्त (पूर्व रेंजर) , दिनेश घिल्डियाल, अनिल कुकरेती (रि०एस०डी०ओ०), उमानन्द बडोला, सुरेश मघवाल, चन्द्र किशोर असवाल (पूर्व रेंजर), गुरु गोरखनाथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति के अध्यक्ष, आर०पी० पन्त, महासचिव सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक नेगी, वरिष्ठ नगरिक संघ के अध्यक्ष पी०एल० खन्तवाल, ऋतुदमन सिंह बिष्ट, महासचिव, रोटरी कलब से धीरजधर बछवाण आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कोटद्वार रेंज अधिकारी विपिन चन्द्र जोशी, वन क्षेत्राधिकारी कोटद्वार रेंज, धीरेन्द्र सिह, नरेश कुमार उप राजिक, राहुल चमोली, गम्भीर सिंह, कु० दीप्ति नेगी, वन आरक्षी कु० तृप्ति रावत, पंकज बिष्ट, सन्दीप कुमार, अमित प्रसाद, पपेन्द्र, अरूण जोशी, वाहन चालक राकेश बिष्ट आदि के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।