कोटद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हरेला सप्ताह के निमित्त विभिन्न प्रतियोगिताओं का आज समापन किया गया,,,।

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल*** संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में हरेला सप्ताह के निमित्त विभिन्न प्रतियोगिताओं का आज समापन किया गया समापन सत्र में आज स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया है। विद्यालय की मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम को शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला प्रबंधक राजेंद्र जखमोला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका चित्रांकन थीम हरेला एवं पर्यावरण रहा। अंत में विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले एवं औषधीय पौधों का वृक्षारोपण करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता बाल वर्ग की प्रतियोगिता में काम्या, ऐंजल एवं सुबोध किशोर वर्ग की प्रतियोगिता में अपर्णा , अनन्या ध्यानी एवं अभिनव नेगी , तरुण वर्ग की प्रतियोगिता में तनुजा रावत, जीतू एवं प्रीसा अग्रवाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रियांशी, पालक कनोरिया, धनिष्ठा , किशोर वर्ग में विभूति, हिमांशु पोखरियाल, आस्था प्रजापति, तरुण वर्ग में अभिषेक आदर्श, तनुजा रावत, दीप्ति शर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बाल वर्ग में आदित्य बेलवाल, धनिष्ठा, श्रेया रावत, किशोर वर्ग में केशव, शिवम, तनवी , तरुण वर्ग में अभिषेक , आलोक, तनुजा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इको फ्रेंड पुरस्कार में अपर्णा, स्मृति, अनन्या, साक्षी, वार्षिका रही। सभी स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संचालन आचार्य रोहित बलोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राहुल भाटिया , रोहित बलोदी, शिवराम बडोला, मोहन सिंह, चंद्रप्रकाश, सुबोध ध्यानी, राकेश चमोली, राजन कुमार, भूपेंद्र रावत, अनिरुद्ध गुसाईं, मधुबाला नौटियाल, संगीता रावत, सरोज नेगी, संगीता कुकशाल, प्रेरणा शर्मा, प्रेम सिंह, सच्चिदानंद आदि उपस्थित रहे।